सासाराम, जून 24 -- कोचस, एक संवाददाता। नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। खासतौर पर उन वार्डों में जहां स्थायी भवन उपलब्ध नहीं हैं, वहां अस्थायी बूथों बनाने की तैयारी की जा रही है। मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर केंद्रों र मिट्टी भराव, समतलीकरण और सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बताया कि वार्ड संख्या तीन व चार में ऐसे कई स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां मतदान केंद्र के लिए स्थायी भवन नहीं हैं। इन स्थानों पर वाटरप्रूफ टेंट लगाकर अस्थायी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रशासन की ओर से इन स्थानों पर भूमि को समतल करने, कीचड़ हटाने और आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि मतदाता स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में मतदान कर सकें। इस कार्य की निगरानी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंद्र...