मऊ, मई 17 -- घोसी। आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभासदों ने शुक्रवार को एडीएम सत्यप्रिय सिंह के कार्यालय में पहुंचकर मांगपत्र सौंपा। पत्रक के माध्यम से आदर्श नगर पंचायत घोसी में वित्तीय भ्रष्टाचार एवं सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई रजिस्टर को सील करने की मांग की। सभासदों ने ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि दो बार बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने के बाद भी नगर पंचायत घोसी के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा फर्जी तरीके से बैठक के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कराया जा रहा है। कार्रवाई रजिस्टर पर सभासदों के हस्ताक्षर को फर्जी तरीके से किया जा रहा है। इसलिये सभासदों के शपथ ग्रहण वाले हस्ताक्षर से वर्तमान समय के हस्ताक्षर का सत्यापन कराया जाना अति आवश्यक है, ताकि सरकारी रजिस्टर का दुरूपयोग न हो स...