किशनगंज, मई 20 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना के तहत हर घर को जल देने की योजना ठाकुरगंज नगर पंचायत में धरातल पर नहीं दिख रहा है। नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या तीन चेंगमारी गांव की आधी आबादी आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर है और जहां आयरनमुक्त पानी सप्लाई हो भी रहा है। वहां एक से दो घंटे ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। चेंगमारी स्कूल में जल नल योजना के तहत तीन कनेक्शन दिए गए हैं। पर तीनों का लाभ स्कूली बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। दो कनेक्शन से तो पानी की निकासी ही नहीं होती है और एक जगह नल का टूटी नहीं रहने के कारण वहां का पानी जब चलता है तो व्यर्थ ही होता है। मजबूरी में स्कूली बच्चे व लोग आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। आयरन युक्त पानी से पीने से लोगों को कई तरीके की ...