बलिया, मई 4 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेट हाइवे के किनारे बगैर अनुमति के नाला निर्माण कराने पर लोक निर्माण विभाग ने आपत्ति जतायी है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने टाउन एरिया के ईओ को नोटिस भेजकर जबाब मांगा है। कस्बा से गुजर रहे रसड़ा- बिल्थरारोड मार्ग के किनारे 1.19 करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण की योजना बनायी गयी। नौ मार्च 2024 को चेयरमैन प्रतिनिधि ने पूरे तामझाम के साथ इसका शिलान्यास कर दिया। इसके बाद पहली किश्त जारी हो गयी लिहाजा काम भी शुरु हो गया। एक साल में यूनियन बैंक तक ही नाला का निमार्ण हो सका। लोगों का कहना है कि निर्माण के लिए 50 मीटर खुदाई कर छोड़ दिया गया। इसके चलते एक साल से आसपास के लोग परेशानियों को झेल रहे हैं। इसी बीच पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) के एक्सईएन ने 17 अप्रैल को नपं के ईओ को नोटिस भेजा है। उन्होंने लिखा है क...