बांका, जुलाई 23 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत में अनुसूचित जाति सफाई कर्मचारियों के लाखों रुपए के गबन के मामले में डायनमिक इंडिया ग्रुप ट्रस्ट की शिकायत पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है तथा कर्मचारी भविष्य निधि के घोटाले की जांच का निर्देश दिया है। डायनमिक इंडिया के सचिव केके सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रस्ट ने नगर पंचायत अमरपुर में कार्यरत सफाई कर्मियों के कर्मचारी भविष्य निधि खाते से 87 लाख 22 हजार से ज्यादा की सरकारी राशि के गबन का मामला उजागर किया था। इस मामले में उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग से पत्राचार किया था। इसमें आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित क्षेत्रीय आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेज...