बांका, नवम्बर 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को नपं के प्रतिनिधियों की सामान्य बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रीता साहा ने की। बैठक शुरू होते ही नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार ने सभाकक्ष में मौजूद पार्षद के प्रतिनिधियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया तथा कहा कि बैठक में सिर्फ निर्वाचित प्रतिनिधि ही शामिल हो सकते हैं। वार्ड पार्षदों ने होल्डिंग टैक्स जमा होने में आ रही समस्या को देखते हुए इस प्रक्रिया को सरल करने की मांग की साथ ही कहा कि अभी सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में दी जा रही छूट की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर क्षेत्र में माइकिंग कराने की बात कही। बैठक में शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, पेयजल आपूर्ति क...