बांका, सितम्बर 19 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को वार्ड पार्षदों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रीता साहा ने की। इस दौरान पिछले बैठक के प्रस्तावों की संपुष्टि की गई। वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह ने कहा कि पिछले वर्ष से ही शहर में सीसीटीवी कैमरा एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया जा रहा है लेकिन आज तक यह नहीं लग सका। उन्होंने कहा कि पर्व शुरू होने से पूर्व शहर में सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रीट लाइट लगाए जाएं। इधर नपं की स्वच्छता पदाधिकारी अभिलाषा अपूर्वा द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी एवं एवं कर्मी के खिलाफ एससी-एसटी थाना में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड पार्षदों से समर्थन मांगा। इस पर पार्षदों ने कहा कि वह इस म...