मिर्जापुर, जुलाई 15 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत कछवां की प्रभारी अधिशासी अधिकारी सौम्या मिश्रा ने सोमवार को गौशाला, सामुदायिक शौचालय, स्कूल एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई खामियां पाई और सुधार के निर्देश दिए। गौशाला में चूनी और चोकर उपलब्ध नहीं था। गायों को केवल भूसा और चावल का कन्ना खिलाया जा रहा था। गौशाला में पानी लगा हुआ था। जिस स्थान पर गाय बंधी थी वहां का प्लास्टिक फटा हुआ था। नीचे कीचड़ था। प्रभारी ईओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्थित करने का आदेश दिया। कछवा डीह स्थित प्राथमिक विद्यालय सेकंड के निरीक्षण के दौरान सभासद अवनीश त्रिपाठी ने अतिक्रमण की जानकारी दी। प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने सीमांकन कर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया। इसके बाद सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कि...