भागलपुर, दिसम्बर 8 -- नगर पंचायत में गंदा पानी गलियों और सड़कों पर जमा रहने से आवागमन मुश्किल हो गया है। लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण कई जगह नालियां जाम पड़ी हैं, जिससे बदबू और बीमारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नपं की फॉगिंग व्यवस्था सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है। कई वार्डों में मात्र कुछ मिनट फॉगिंग कर खानापूर्ति कर दी जाती है, जिसका असर नगण्य है। मच्छरों की भारी बढ़ोतरी के कारण लोग परेशान हैं। फिलहाल फॉगिंग मशीन खराब पड़ा हुआ है। गंदगी के बीच वायरल फीवर, खांसी, सर्दी और बदन दर्द के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्थानीय क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। एक चिकित्सक ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव और मच्छरों की बढ़ती संख्या वायरल संक्रमण को तेज़ी से फैलाने में सहायक है। मुख्...