बांका, सितम्बर 23 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार मामले तथा नपं कार्यालय में अनियमितता की शिकायत की जांच एसडीएम राजकुमार एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनीष कुमार ने की। स्वच्छता पदाधिकारी अभिलाषा अपूर्वा ने कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह के विरुद्ध एससी-एसटी थाना में दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस की शिथिलता देख उन्होंने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। डीएम के निदेश पर दोनों अधिकारियों ने कार्यालय की जांच की। स्वच्छता पदाधिकारी ने उन्हें बताया कि ईओ उनके हर कार्य में हस्तक्षेप करते थे तथा अक्सर जातिसूचक शब्द कह कर उन्हें प्रताड़ित भी करते थे। महिला अधिकारी होने के बावजूद उन्हें अलग चेंबर नहीं दिय...