बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। नगर पंचायत सैदपुर में करंट लगने से नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग कर्मचारी विनोद शर्मा की मौत के बाद पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई थी। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर संवेदना व्यक्त की लेकिन इसी बीच फेसबुक पर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, जिस पर आक्रोश जताते हुए दर्जनभर लोगों ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को तहरीर देकर देवेश्वर सक्सेना ने आरोप लगाया गया है कि कस्बा सैदपुर निवासी हाफिज शाह आलम पुत्र अफसर ने अपनी फेसबुक आईडी से ऐसी टिप्पणी की, जिसमें हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्द लिखे गए। पोस्ट में मृतक विनोद शर्मा की मौत पर शोक जताने वालों को 'काफिर ...