बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलास्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने निर्देशित किया कि नगर निकायों में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ अगामी एक माह के भीतर पूर्ण कराया जाएं। टाइड एवं अनटाइड फंड से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति को समान रूप से सुनिश्चित करने तथा सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि कूड़े-कचरे का निस्तारण अधिकृत डंप साइट पर किया जाए, ताकि नगरीय स्वच्छता बनी रहे। सीवेज एवं जल निकासी योजनाओं के अंतर्गत सभी कार्यों को तेज गति के साथ शीघ्र में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर पंचायत एवं नगर पालिका में संचालित ...