बलिया, दिसम्बर 27 -- बेल्थरारोड। नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने सरकार द्वारा संचालित स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। चेयरमैन ने पीएम स्वनिधि के लाभो को विस्तार से बताई तथा जरूरतमंद युवक-युवतियों को इसका लाभ उठाने की अपील किया। कहा कि पहली बार 15 हजार रुपए लोन मिलेंगे, दूसरी बार 25 हजार और तीसरी बार 50 हजार का लोन मिलेगा, जो बिना गारंटी के होगा। साथ ही समय से भुगतान करने पर सात फीसदी सब्सिडी, डिजिटल लेन- देन पर 1200 रुपए कैश बैक की सुविधा होगी। इससे जरूरतमंद अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं। लोन प्राप्त करने के इच्छुक लोग नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क कर स्वनिधि योजना का लाभ उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...