महाराजगंज, जुलाई 3 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर के शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। गांव से वार्ड बने मोहल्लों में बिजली पोल व तार लगेंगे। इतना ही नही ओवरलोड से हाफ रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि होगी। नपं अध्यक्ष के पहल पर शासन ने दो करोड़ 51 लाख अवमुक्त किया है। नगर पंचायत आनंदनगर में गांव से वार्ड बने मोहल्लों में अभी तक ग्रामीण बिजली ही मिल रही हैं। शहर में रहते हुए उन्हें तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिल रही है। इतना ही नही बांस-बल्लियों के सहारे लोग अपना घर और दुकान रोशन कर रहे हैं। इससे बिजली हादसा होने की आशंका बनी हैं। शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने नगर विकास मंत्री और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिलकर प्रस्ताव दिया था। ऊर्जा मंत्री ने प्रस...