गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद के बीच छठ के दिन हुए विवाद का मामला बुधवार को उस समय गरमा गया, जब नगर पंचायत पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि बाइक से जा रहे नगर पंचायत पर कुछ लोगों ने हमला किया और भागकर एक दुकान पर छिपकर जान बचाए। इसकी जानकारी होने पर उनके समर्थक जुट गए और रास्ता जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने समझा कर मामले को शांत कराने के साथ ही सभासद ब्यास मुनि गुप्ता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। अब पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी में हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष संजय मद्देशिया बुधवार की सुबह पंकज गुप्ता के साथ बाइक से काली मंदिर पूजा करने जा रहे थे। तभी बातचीत के बहाने कुछ लोगों ने रोका और मारपीट करने लगे। लोगों के हमलावर होता देखकर अध्यक...