बलिया, अप्रैल 21 -- मनियर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के हो रहे उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। सोमवार को तहसील स्थित न्यायिक तहसीलदार कक्ष में निर्वाचन अधिकारी देवमणि मिश्र ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया। अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित सीट पर चार लोगों ने नामांकन किया था। सभी के पर्चे वैध पाए गए थे। चुनाव अधिकारी देवमणि मिश्र ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी को 'कमल का फूल, सपा प्रत्याशी धनवती देवी को 'साइकिल चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है। इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी सुभावती देवी को 'रिक्शा व देवन्ती देवी को 'केला का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ। मतदान दो मई तथा मतगणना पांच मई को होगा। पोलिंग पार्टी की रवानगी व मतगणना बांसडीह इंटर कालेज (बांसडीह) में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...