मऊ, अगस्त 7 -- पूराघाट। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर में गुरुवार को कई वार्डों के सभासदों ने नगर अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में विकास कार्यों का बंटवारा पक्षपातपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। चेहरा देखकर कार्य दिए जा रहे हैं, जबकि अन्य वार्डों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर अध्यक्ष भेदभाव कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मंत्री निधि से वार्ड नंबर एक के लिए 1.98 करोड़ और वार्ड नंबर 2 के लिए 1.92 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी थी, लेकिन नगर अध्यक्ष ने व्यक्तिगत श्रेय न मिलने के कारण यह राशि वापस कर दी, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को विकास कार्यों से वंचित होना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे सभासदों ने बताया कि कई वार्डों में न तो सड़कें बनी हैं और न ही नालियों की सफाई ...