मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर पंचायत और नगर परिषद की सीमा से 8 किमी की परिधि में आने वाले शिक्षकों को अब 7.5 फीसदी आवास भत्ता मिलेगा। पहले इन शिक्षकों को 5 फीसदी आवास भत्ता मिलता था। जिले के 8 हजार से अधिक शिक्षकों को इससे हर महीने 700-800 रुपये का लाभ होगा। डीपीओ स्थापना ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। डीपीओ स्थापना इन्द्र कुमार कर्ण ने सभी प्रधानाध्यापको इस संबंध में निर्देश दिया है। कहा है कि नगर पंचायत और नगर परिषद की सीमा से 8 किमी की परिधि में आने स्कूलों के शिक्षक नियमानुसार आवास भत्ता बढ़ोतरी के लिए संबंधित साक्ष्य के साथ आवेदन देंगे। आवेदन संबंधित बीईओ के माध्यम से डीपीओ स्थापना के पास जमा करना है। जिले के 300 से अधिक स्कूल आएंगे दायरे में: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के लखन ला...