सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड नवनिर्माण दल के बैनर तले शनिवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश केरकेटटा एवं सरीता केरकेटटा ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में प्रगतिशील मजदूर किसान यूनियन, ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि देश में पूंजीपतियों को मजबूत करने वाली सरकार चल रही है इसके खिलाफ भारत व झारखंड के लोगों को खड़ा होना होगा। और इसके लिए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व झारखंड नवनिर्माण दल की देशहित की राजनीति को गांव-गांव में ले जाना होगा तभी जनतांत्रिक व्यवस्था देश में कायम होगी और असल मायने में लोगों का विकास होगा। मजदूर किसान यूनियन के प्रभारी नील जस्टिन बेक ने कहा कि जिले में मजदूर किसानों का शोषण हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में ...