बोकारो, जुलाई 10 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं के निष्पादन के लिए बोकारो उपायुक्त को खनन प्रभावित क्षेत्रों में नॉन पंचायत इलाकों को डीएमएफटी सूची में शामिल करने को कहा है। विधायक ने बताया कि बोकारो जिला के कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो न तो किसी पंचायत क्षेत्राधिकार में आते हैं और न ही नगर निगम की सीमा में शामिल हैं। ये इलाके खनन स्थलों से लगभग 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित हैं और वर्षों से खनन गतिविधियों के दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद इन क्षेत्रों को अब तक डीएमएफटी के अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्र के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है। इस कारणवश,वहां के निवासियों को डीएमएफटी फंड से किए जाने वाले विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो कि अत्यंत चिंत...