मथुरा, नवम्बर 12 -- वृंदावन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीते हैं। इसका आयोजन 9 नवंबर को गणेशरा स्टेडियम में हुआ था। इसमें गांडा, तांडिंग, रेगू एवं सोलो फाइटिंग जैसी श्रेणियों के मुकाबले हुए। इनमें विभिन्न स्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें स्कूल की भाविका, देव शर्मा, उदित एवं नवीन ने स्वर्ण, धीरज, मुकुंद, अजम, रेवांश, गौरव, कार्तिक एवं अथर्व ने रजत तथा चारु, दिव्यांशु, खगेश एवं हार्दिक ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। शारीरिक शिक्षिका भारती राजपूत के निर्देशन में विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। इससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है। स्कूल निदेशक व शिक्षाविद डॉ. ओमजी ने विजेता एवं प्रशिक्षिका क...