मथुरा, नवम्बर 30 -- सुनरख रोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक सुन्दर मॉडल व चार्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय निदेशक योगेश गौतम ने बताया कि आप सभी के अन्दर वैज्ञानिक प्रतिभायें छिपी हुयी हैं, आवश्यकता उन्हें प्रदर्शित करने की है। इसलिए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें व अवसर आने पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें। विद्यालय प्रबंधिका मंजूलता गौतम ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि श्रेष्ठ बनने के लिए अनुशासित और सुसंस्कृत रहना जरूरी है। इसी कोशिश में विद्यालय परिवार बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निकालने के लिए निरन्तर प्रयासरत है तथा इसी को ध्यान में रखते हुये समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहते हैं। प्रधानाचार्य ...