गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर 12 स्थित मदर्स प्राइड अकादमी में बुधवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्नों ने सुरक्षित और ईको-फ्रेंडली रंगों से होली खेली। एक-दूसरे पर फूल बरसाए और संगीत व नृत्य के साथ त्योहार का जश्न मनाया। प्रधानाचार्य गौरी गुप्ता ने कहा की होली हमें एकता प्रेम और खुशी का संदेश देती है। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे। साहिबाबाद स्थित जनकपुरी में बुधवार को पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति ने मिथिला की पारंपरिक होली बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीता राम को पुष्प अर्पित कर हुआ। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया और तिलक लगाकर सम्मान किया। अध्यक्ष अशोक साह, मीना देवी, अर्चना सिंहा, ऊषा पांडे, बीना गुप्ता, कंचन सिंह, रीना पांडे व नीता देवी ...