लखनऊ, अप्रैल 24 -- नन्हे-मुन्ने भी आतंकवाद रोकने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आतंकवाद की निंदा की। आतंकवाद रोकने की मांग से जुड़े चार्ट लेकर विरोध मार्च निकाला। गुरुद्वारा आलमबाग से निकले बच्चे आलमबाग चौराहे तक नारे लगाते हुए गए। इसके बाद वापस गुरुद्वारा पहुंचे। गुरुद्वारा के सदस्य निर्मल सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी, राजेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, परमजीत सिंह, परविन्दर सिंह के अलावा स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरबजीत कौर व शिक्षक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...