बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- बाराबंकी। सेंट्रल एकेडमी, आवास विकास कॉलोनी में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां शारदा के वंदन से हुई। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्नों ने अतिथियों को पौधे व पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद कक्षा तृतीय के बच्चों ने नन्हे कदमों का आरोहण गीत और सुंदर नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सम्मानित किया गया। कक्षा चतुर्थ और पंचम् के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम और एक देश, अनेक पर्व पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों ने शबरी के बेर व शिव तांडव की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। समारोह के समापन पर प्...