कन्नौज, दिसम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पूर्वी बाईपास पर संत निरंकारी आश्रम के निकट जीटी रोड किनारे बने भव्य पंडाल में किड्जी श्री आरएस लाल देवकी ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव उमंग आयोजित किया गया। नन्हे-मुन्ने छात्रों की आकर्षक और जीवंत प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, जो सामाजिक चेतना, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक विविधता से ओतप्रोत थीं। इस भव्य आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को सम्मानित किया गया, जिससे स्कूल का उत्साह दोगुना हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कन्या गुरुकुल करनाल (हरियाणा) की पूर्व प्राचार्य डॉ.प्राची दीदी, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे तथा जीएनजीआई निदेशक व लक्ष्मी देवी लॉ कॉलेज बाराबंकी के प्राचार्य प्रो.डॉ.रोहित पी.शबरान ने दीप प्रज्वलन और स्व.रामसनेही लाल एवं स्व.सुशीलबाबू के चित...