सहारनपुर, मई 8 -- रामपुर मनिहारान नगर के बिल क्लिंटन स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक कार्यक्रम के दौरान सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। गुरुवार को नगर के बिल क्लिंटन स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, तू कितनी प्यारी है, ओ मां गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। संस्था की प्रेजीडेंट राजकमल सक्सेना, प्रधानाचार्य वीनू शर्मा व स्कूल स्टाफ ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...