एटा, नवम्बर 12 -- लिटिल फ्लावर स्कूल आवागढ़ में खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की निदेशक मांसी वार्ष्णेय के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने दौड़, फैंसी ड्रेस जैसे विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशक मांसी वार्ष्णेय ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं, जो बच्चों में टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य हेमा मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। काजल वारसी, सिखा सिंह, रु...