धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में शनिवार को पैरेंट्स नाइट का आयोजन हुआ। द एप्पल कनेक्शन थीम पर आधारित कार्यक्रम को उत्साह और आत्मीयता के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि डिनोबिली स्कूल समूह के निदेशक माइकल पी फर्नांडीस, विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष स्टैनी फर्टाडो ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यूकेजी व क्लास वन के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम से सहानुभूति, समझ, दया, मानवीय मूल्यों के महत्व का संदेश दिया ताकि परिवार और समाज में मजबूत रिश्ता बन सके। दुनिया को बेहतर बनाया जा सके। द एप्पल कनेक्शन पर आधारित संगीतमय नाटक में बच्चों ने जरूरतमंदों की मदद करने और करुणा के संदेश को विशेष सराहना मिली। प्राचार्य तनुश्री बनर्जी ने कहा कि सहानुभूति केवल सिखाने की चीज नहीं है, बल्कि यह एक जीवनशैली है, जिसे बच्चे अपने घर और स्कूल ...