बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सुंदरगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या नन्हे बच्चों ने श्रीराधा कृष्ण बन दर्शन दिया। ब्रिलिएंट ग्रुप के निर्देशक डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन और शिक्षा पर आधारित है। उनका जीवन ज्ञान, वीरता और प्रेम का मिश्रण था। श्रीकृष्ण ने अपनी लिलाओं से प्रेम और आनंद के साथ जीवन जीना सीखाया है। मौके पर प्राचार्य डॉ. पुष्प लता विद्यार्थी, रंजय कुमार सिंह, पवन कुमार, किशोर कुमार पांडेय, विजय कुमार, राजकुमार सिंह, गांगुली, अभिषेक, राजकिशोर, पिंटू,आनंद, नाजिम, नाजिया खान, मिलन, दूरक्क्षा, रौनक, सीमा, हिना, आरती, चंपा व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...