बिजनौर, अगस्त 5 -- सेंट मैरी स्कूल में अलफोंसा डे और प्रधानाचार्या सिस्टर लिंसी के पर्व दिवस के अवसर पर एक रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के केजी, प्राइमरी और सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभा में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। केजी के नन्हे छात्रों की आकर्षक डांस प्रस्तुति देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों ने प्रिंसिपल सिस्टर लिंसी के लिए विशिंग सॉन्ग गाया और उनके प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया। सोमवार को विद्यालय प्रबंधक फादर शाजू ने भारत की पहली संत सेंट अल्फोंसा की कहानी सुनाई और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। छात्रों ने बड़े ध्यान से उनकी बातें सुनीं और उनके जीवन से प्रेरित होने का संकल्प लिया। प्राइमरी के विद्यार्थियों ने संत अलफोंसा से प्रेरित होकर डांस ड्रामा ...