बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- बाल संसद : नन्हे बच्चों ने दबाया ईवीएम का बटन, तो नियामतनगर स्कूल की रिया बनी प्रधानमंत्री सरकारी विद्यालयों में ईवीएम से कराया जा रहा है बाल संसद का चुनाव बच्चों में चुनाव प्रणाली व लोकतांत्रिक समझ होगी विकसित सिलाव प्रखंड के 15 विद्यालयों में ईवीएम से कराया गया गठन फोटो : सिलाव चुनाव 01 : सिलाव प्रखंड के नियामत नगर में ईबीएम से वोटिंग करने के लिए कतारबद्ध छात्राएं। सिलाव चुनाव 02 : मोबाइल से अपलोड किए गये वोटिंग मशीन का प्रारुफ। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से बाल संसद का गठन किया जा रहा है। इसके गठन में मोबाइल में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) अपलोड कर वोटिंग करायी जा रही है। ताकि, विद्यार्थियों में लोकतंत्र की समझ, नेतृत्व क्षमता का...