रुडकी, दिसम्बर 7 -- संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को बाल संगत की कला प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने 78वें वार्षिक संत समागम की थीम आत्ममंथन पर मनमोहक चित्र पेश किए। कार्यक्रम की शुरुआत सागर कुकरेजा के प्रेरक संदेश से हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नन्हें मुन्नों को अपनी प्रतिभा समाज के सामने पेश करने के लिए एक बेहतर मंच मिलता है। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने आत्मचिंतन, सद्भावना, सेवा, प्रेम और मानव मूल्यों जैसे विषयों पर सुंदर चित्र बनाकर सभी का मन मोह लिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...