पीलीभीत, अगस्त 5 -- कौशिक विज़डम प्रीस्कूल में इंग्लिश रेसीटेशन कंपटीशन का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चे पुरस्कृत किये गए। एमडी नितिन कौशिक और प्रधानाचार्या भावना कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम कक्षा प्लेग्रुप के नन्हें छात्रों ने अंग्रेजी की सुंदर कविताएं प्रस्तुत की। दो से तीन वर्ष के बीच की छोटी आयु के बच्चे पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर आए व अपनी लुभावनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कक्षा प्ले ग्रुप की वर्णिका बालियान, अदिति, निशिक बंसल, भूविका कौशिक व लक्ष्य यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहे। कक्षा प्री नर्सरी पेंगुइन के मुनीब शम्सी, आरना, लजीना वसीम खान व अविराज वाजपेई ने कृमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा किया। शिक्षिका रजनी रस्तोगी, फेयरी अंसारी, चारू सिंह, असलैहना...