बरेली, नवम्बर 21 -- फोटो : बीएलवाई 62 बरेली। जीआरएम डोहरा रोड की जूनियर विंग में शुक्रवार को डांस प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया। रंग-बिरंगी वेशभूषा, चेहरे के भाव, कदमों की ताल और लयबद्ध प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। जूनियर विंग के नन्हे छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं की घोषणा की। इनमें प्रथम स्थान पर नमस्वी, सम्राट विक्रम सिंह और क्यारा सिंह रहे। प्रबंधक ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा आनंद और संयोजन अदिति शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...