संवाददाता, मई 21 -- अपने भाषणों और हाजिरजवाब बातों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नन्हे नवरत्न की बहन की शादी में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला। नवरत्न के पैतृक गांव महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मल्हनी फुलवरिया गांव में आयोजित इस विवाह समारोह में स्थानीय से लेकर जिले और प्रदेश स्तर के बड़े-बड़े नेता पहुंचे। शादी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी आने की चर्चा थी लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ पाए। हालांकि दोपहर में मोबाइल पर बात कर उन्होंने दुल्हन बनी नवरत्न की बहन को आशीर्वाद दिया। नवरत्न यादव को सपा कार्यकर्ता पार्टी का नन्हा सिपाही कहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शादी में खुद तो पहुंच नहीं पाए लेकिन उन्होंने पार्टी जिलाध्यक्ष वि‌द्यासागर यादव को सपरिवार शादी ...