लखनऊ, जून 13 -- फादर्स डे जिला स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में सर्वांग ने जीते पांच स्वर्ण पदक सुबह स्कूल भेजने से लेकर शाम को अभ्यास पर ले जाने तक पिता अपूर्व ही निभाते हैं पूरी जिम्मेदारी लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बीते आठ और नौ जून को जिला स्तरीय सब जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में नन्हे तैराक सर्वांग राठौड़ ने पांच स्वर्ण पदक जीत कर सुर्खियां बटोरी। पांच स्वर्ण जीतने पर सर्वांग के पिता अपूर्व राठौर को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके बेटे ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। उनके 11 वर्ष के बेटे ने पांच स्वर्ण जीत कर उनकी उनका नाम रोशन किया। सर्वांग की इस सफलता के पीछे उनके तीन साल की कड़ी मेहनत रही। सर्वांग के पिता अपूर्व राठौर की पत्नी मधु सरकारी नौकरी करती है। वे एक बैंक में जॉब करती है। ऐसे में घर की जिम्मेदारी सर...