शामली, जुलाई 21 -- सावन में शिव भक्ति का नशा नन्हें कांवडियों में भी देखने को मिल रहा है। दूर दराज के नन्हें कांवडियां भी शिव भक्ति और जन कल्याण के लिए हरिद्वार से कांवड लाते दिखाई दिए । जब ये कांवडियां शामली कांवड़ मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा रहें थे तो हिंदुस्तान टीम ने इन नन्हें कांवडियों से बाद की तो उन्होंने बताया की हमने कोई मन्नत नहीं मांगी है बस भोले की भक्ति में और जन कल्याण के लिए भोले की कांवड़ लाए है। भोले ने शिव पार्वती के रूप में माता-पिता और अच्छा घरबार दिया है और क्या मांगे। अब तो ये ही है कि जो भटक गए है उनको भोले भंडारी सही रास्ता दिखाए और जन कल्याण करें। संवाद :- फूसगढ करनाल निवासी 15 वर्षीय आनन्द 51 किलों गंगा जल की कांवड़ हरिद्वार से लेकर अपने गणत्वय की ओर जाते हुए मिले तो उन्होनें बताया कि भोले बाबा सब को ठीक रखे स...