गाजीपुर, नवम्बर 23 -- जमानियां। कंपोजिट विद्यालय पचोखर में आयोजित साप्ताहिक बाल अखबार 'हमारा अधिकार' कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं की रंग-बिरंगी पेंटिंग्स ने न केवल सभी का मन मोह लिया, बल्कि दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर कर दिया। शिक्षक संजय कुमार तिवारी ने बताया कि बाल अखबार बच्चों को सूचना पाने और अपनी बात खुलकर व्यक्त करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। पेंटिंग के माध्यम से बच्चे अपने विचारों और भावनाओं को सहजता से प्रकट करते हैं, जिससे उनकी सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अखबारों सहित विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने का भी अधिकार है, जो उनकी समझ और जागरूकता को बढ़ाता है। यह भी बताया कि बाल अखबार बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने औ...