जहानाबाद, जनवरी 13 -- घोसी, निज संवाददाता सोमवार को घोसी नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार के समीप सोमवार के शाम कचरे के ढेर से मिली नवजात बच्ची को जहानाबाद जिले के नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण टीम ने हासिल कर उसे इलाज को लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया है। इस मौके पर नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण टीम के सदस्य गोपाल कुमार एवं कोऑर्डिनेटर रागिनी कुमारी के द्वारा नवजात को रेस्क्यू किया गया और उसे जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल इस समय जिले में नन्हे कदाम विशिष्ट दत्तक यूनिट में एक भी बच्चा नहीं था। इस बच्चे को लेकर यूनिट के सदस्य ने बताया कि नवजात के स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद इसे बाल संरक्षण के तहत देखभाल किया जाएगा। इसके बाद जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...