अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में बुधवार को मुक्ताकाश मंच पर नन्हे कदम बड़ा रंगमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसके इंटर कॉलेज एवं जियाउददीन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। शुभारंभ गुलदस्ता सोसाइटी के उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने समां जलाकर किया। मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक विजेंद्र सिंह यादव ने इस बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की। विशेष अतिथि हाजी जहीर उद्योग प्रमुख अलीगढ़ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करते रहना चाहिए। संचालन मुस्ताक अहमद ने किया। समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने भी विचार व्यक्त किए। साह मतलूब आलम, जुबेरी नवेद खान, जियाउद्दीन राही, राजीव यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...