जहानाबाद, जुलाई 5 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। "नन्हे कदम" विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जहानाबाद में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन समन्वयक मैनेजर रागिनी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समय था सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह का। जिसको संबोधित करते हुए सहायक निदेशक ने कही की, "नन्हे कदम" विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है, जिसमें परित्यक्त, भूला- भटका, सरेंडर 0 से 6 वर्ष के बच्चे का अल्प अवधि के लिए आवासन की व्यवस्था है, यहां के सभी कर्मी मेहनती एवं सहनशील हैं। जबकि रागिनी कुमारी समन्वयक ने भावुक स्वर में सहायक निदेशक के द्वारा संस्थान के लिए दिए गए मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहे की आप जहां भी रहे हम सबों पर आशीर्वाद बनाए रखें। मौके पर उपस्थित हरिशंकर कुमार ने बताय...