पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- सेंट जोसेफ स्कूल में सोमवार को पैरेंट्स डे नन्हे कदम, ऊंची उड़ान का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पालिाकध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, स्कूल मैनेजर फादर ग्रेगरी मस्क्रेनस, प्रधानाचार्या सिस्टर रेम्या सेबिस्टियन, सिस्टर मैरी जॉन एवं कोमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों का दिल जीत लिया। करियोग्राफर अलीशा कुजूर के निर्देशन में वेलकम डांस किया गया। यूकेजी सी के बच्चों ने किरनजोत कौर के निर्देशन में क्लीन स्टेप्स, ब्राइट इंडिया, नर्सरी ए के बच्चों ने अमनदीप कौर के निर्देशन में स्टॉप, वेट गो, तथा यूकेजी बी के बच्चों ने रेणु सिंह के निर्देशन में नो टू प्लास्टिक पर आधारित प्रभावशाली प्रस्तुति दी।नर्सरी के बच्चों ने मुस्कान अनम...