रुडकी, दिसम्बर 30 -- भगवानपुर। नन्हेरा अनंतपुर गांव में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर तहसीलदार शुभांगिनी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, आवास और अन्य जनसमस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे। अपर तहसीलदार ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ रही और लोगों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...