बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- नगर के विवान एकेडमी स्कूल में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे। छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाल और सफेद रंग की पोशाक पहने इन नन्हे सांता ने क्रिसमस गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शिक्षकों ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें आपसी प्रेम, दया और खुशियां बांटने की सीख देता है। बच्चों ने भी उत्साह के साथ प्रभु यीशु के शांति और भाईचारे के संदेशों को साझा किया। इस दौरान बच्चों को उपहार बांटे गए। विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...