महाराजगंज, अक्टूबर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने रॉकेट्री ट्रेनिंग सेशन में रॉकेट निर्माण और लॉन्चिंग की तकनीक सीखी। स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक रघुवीर गुप्ता व हैदराबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध विशेषज्ञ रत्नेश सोनी के निर्देशन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। टीम की तकनीकी सहयोग से बच्चों ने सॉलिड फ्यूल रॉकेट बनाया है। महराजगंज महोत्सव में नन्हें वैज्ञानिक रॉकेट का लाइव लांचिंग करेंगे। सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित रॉकेट्री ट्रेनिंग के दौरान स्पेस दर्शन टीम के विशेषज्ञ आकाश ने विद्यार्थियों को रॉकेट के सिद्धांत, ठोस ईंधन की प्रक्रिया, उड़ान प्रणाली और लॉन्चिंग तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। स्पेस दर्शन टीम के तकनीकी सहयोग से प्रशिक्षण में बच्चों ने सॉलिड फ्यूल रॉकेट की व्यावह...