कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में मंगलवार को विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्ग 5 से 7 तक के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और विज्ञान को व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इनमें भविष्य के वैज्ञानिकों की झलक दिखाई देती है। प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने छात्रों की ऊर्जा, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही बच्चे भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। एक छात्रा द्वारा जल शुद्धिकरण मॉडल की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उसने भावुकता से कहा, "अगर गाँवों में यह तरीका अ...