बाराबंकी, जनवरी 30 -- बाराबंकी। काशिफ पब्लिक स्कूल में बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्हें बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति से मौजूद लोगों का मनमोह लिया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वमंत्री शादाब फातिमा ने किया। छात्र छात्राओं ने ..चक दे हो चक दे इंडिया, मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, मेरे सामने वाली खिड़की पे एक चांद का टुकड़ा रहता है आदि गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीतों पर झाकियां प्रस्तुति की। इस मौके पर प्रधानाचार्य राकेश दुबे ने शिक्षिका आयशा, अनामिका, सोनम के साथ बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर हर्ष, फैजान, अमन, शीबू, आशा व अंशू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...