कौशाम्बी, मई 12 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। हेलो किड्स भरवारी के तत्वावधान में ऋद्धि-सिद्धि रिजार्ट फेस-टू में में सोमवार को मदर्स-डे को लेकर कार्यक्रम अयोजन किया गया। इस दौरान माताओं के सम्मान में विविध रंगारंग प्रस्तुतियों की झड़ी बच्चों ने लगा दिया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मां के प्रति प्रेम और कृतज्ञता को मंच पर बखूबी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सपना गुप्ता व उनकी बेटियां रिद्धि-सिद्धि रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात नन्हें विद्यार्थियों ने अपनी मां के प्रति भावनाएं प्रकट करते हुए गायन प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों ने जब वाद्य यंत्रों के साथ मां के लिए गीत गाया तो पूरा सभागार भावविभोर हो गया। बच्चों की मासूम आवाज और संगीत भरी भावनाओं ने हर एक माता के चेहरे पर मुस्कान और आंखो...