देहरादून, जनवरी 31 -- सैनिक कल्याण, कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपना जन्मदिवस नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। पथरिया पीर, बारीघाट और काठबंगला में बच्चों के साथ केक काटा। बच्चों ने आनन्द के साथ मंत्री को हैप्पी बर्थडे कहकर मिष्ठान ग्रहण किया। जोशी ने बच्चों को उपहार वितरित किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मैंने गरीबी को काफी करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार यही है कि मैं बच्चों के बीच रहूं और जरूरतमंदों की सेवा कर सकूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...